Google का Daydream View हेडसेट भारत में लॉन्च

Google ने भारत में अपना वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Daydream View लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इस हेडसेट के साथ कंट्रोलर भी दिया जाएगा जिससे इसे कंट्रोल कर सकेंगे .लॉन्च ऑफर के तौर पर फ्लिपकार्ट के ई-वॉलेट PhonePe के जरिए इसे खरीदने पर यूजर्स को 300 रुपये की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं पहले तीस कस्टमर्स को इस खरीदारी पर एक गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जाएगा. पहले 50 कस्टमर्स को 500 रुपये का गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट दिया जाएगा जिससे वो कहीं भी रीडीम कर सकेंगे. लॉन्च के वक्त गूगल ने इसे सिर्फ Pixel स्मार्टफोन्स के लिए खास रखा था. लेकिन कंपनी के मुताबिक जल्द ही ये हेडसेट Moto Z और Samsung Galaxy S8 और S8+ के साथ भी काम करेगा. यह हेडसेट सॉफ्ट फैबरिक से बना है और इसे आई ग्लास पर फिट किया गया है. इसमें ऑटो अलाइनमेंट सिस्टम दिया गया है जिससे केबल कनेक्शन्स करने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ एक कंट्रोलर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह छोटा और पावरफुल रिमोट कंट्रोलर के जरिए यूजर्स रियल वर्ल्ड से वर्चुअल दुनिया में कम्यूनिकेट ...