मोटोरोला ने अपने अपने हालिया लॉन्च स्मार्टफोन G5S

नई दिल्लीः मोटोरोला ने अपने अपने हालिया लॉन्च स्मार्टफोन G5S का मिडनाइट ब्लू कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी बैक बॉडी को नीले शेड के साथ एनोडाइज एल्युमिनियम बैक कवर दिया गया है.
इसके अलावा ये स्मार्टफोन फाइन गोल्ड, और लूनर ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने ट्विटर पर इस नए वैरिएंट के भारत में लॉन्च होने से जुड़ी जानकारी दी. इस ऩए वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.
वहीं इसकी साधारण वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.
मोटो G5S प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. रैम के आधार पर इसके दो वैरिएंट 3GB RAM+32GB और 4GBRAM+64GB लॉन्च किए गए हैं.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस दिया गया है.
इसका कैमरा काफी जबरदस्त दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो टर्बो चार्जर के साथ आता है केवल 15 मिनट की चार्जिंग से 6 घण्टे तक चलेगी.
मोटो G5S प्लस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई फाई , ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे विकल्प दिए गए हैं.पजोने की बैटरी 3000mAh की है जो टर्बो चार्जर के साथ आती है, जिससे केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घण्टे तक ये डिवाइस चल सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

KBC 9 देखकर पैसे ही नहीं घर बैठे कार भी जीत सकते हैं

New Delhi: Telangana State players Sindhu Janagam and Y Sai Dedeepya